फ्लावर नहीं फायर हैं ट्रंप! एरिजोना में भी जीता, 7 स्विंग स्टेट किया क्लीन स्‍वीप

Donald Trump wins Arizona: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के सभी नतीजे सामने आ गए हैं. अमेरिका के दक्षिण-पश्चिम में स्थित राज्य एरिजोना में वोटों की गिनती चार दिनों तक चलती रही. चुनावी नतीजे रविवार की सुबह जारी किए गए. चुनाव परिणाम आते ही डोनाल्ड ट्रंप

4 1 12
Read Time5 Minute, 17 Second

Donald Trump wins Arizona: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के सभी नतीजे सामने आ गए हैं. अमेरिका के दक्षिण-पश्चिम में स्थित राज्य एरिजोना में वोटों की गिनती चार दिनों तक चलती रही. चुनावी नतीजे रविवार की सुबह जारी किए गए. चुनाव परिणाम आते ही डोनाल्ड ट्रंप ने इतिहास रच दिया है. एरिजोना में जीत के साथ ट्रंप ने सभी 7 स्विंग स्टेट्स जीत लिए हैं. एरिजोना की 11 सीटें (इलेक्टोरल वोट) भी उनके खाते में आ गई हैं.

ट्रंप ने एरिजोना में दूसरी बार दर्ज की जीत एरिजोना के पास कुल 11 इलेक्टोरल वोट थे. इस जीत ने ट्रंप की जीत को और मजबूत बना दिया है. ट्रंप ने इस स्विंग राज्य से दूसरी बार जीत दर्ज की है. इससे पहले साल 2016 में भी उन्हें जीत मिली थी. हालांकि, 2020 के चुनाव में राष्ट्रपति जो बाइडन ने यहां जीत का परचम लहराया था. वह इस क्षेत्र से जीत दर्ज करने वाले केवल दूसरे डेमोक्रेटिक उम्मीदवार बने थे. हालांकि, इस बार वहां डेमोक्रेटिक उम्मीदवार का जादू नहीं चला.

ट्रंप ने रचा इतिहास डोनाल्ड ट्रंप ने इस जीत के साथ इतिहास रच दिया है. ऐसा इसलिये भी कहा जा रहा है क्योंकि ट्रंप ने सातों स्विंग स्टेट्स में जबरदस्त जीत दर्ज की है. ये जीत कई मायनों में खास है. दरअसल, अमेरिका के सातों स्विंग स्टेट के वोटर्स का मूड भांपना असंभव जैसा ही माना जाता है. ये 7 राज्य ही अमेरिकी राष्ट्रपति की जीत हार में बड़ी भूमिका निभाते हैं.

क्यों कहा जाता है इन्हें स्विंग स्टेट? बता दें कि अमेरिका के 7 राज्यों पेंसिल्वेनिया, मिशिगन, विस्कॉन्सिन, जॉर्जिया, नेवादा, एरिजोना और नॉर्थ कैरोलिना को स्विंग स्टेट्स कहा जाता है. इन राज्यों के पास सबसे ज्यादा इलेक्टर्स होते हैं. यहां के मतदाताओं का मूड हमेशा स्विंग होता रहता है. इन राज्यों के मतदाताओं का चुनावी मूड भांपना बेहद मुश्किल होता है. इनका रुझान हमेशा बदलता रहता है. इस वजह से इन राज्यों को स्विंग स्टेट्स कहा जाता है.

ट्रंप के पास अब 312 सीटें अब राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी की 50 राज्यों की 538 में से 312 सीटें हो गई हैं. वहीं डेमोक्रेटिक पार्टी की कमला हैरिस कड़ी टक्कर देने के बावजूद 226 सीटें ही जीत पाई हैं. राष्ट्रपति चुनाव में कुल 538 सीटें होती हैं. बहुमत के लिए 270 का आंकड़ा जरूरी होता है.

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

US कैबिनेट के लिए ट्रंप की VVIP पसंद, अमेरिकी सरकार में शामिल हुए एलोन मस्क और भारतवंशी विवेक रामास्वामी!

<

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now